Breaking News

योगी राज में महिलायें व छात्रायें सुरक्षित नहीं : इन्दुसेन यादव

जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा पर लगाया आरोप

अयोध्या। योगी राज में प्रदेश की महिलायें व छात्रायें सुरक्षित नहीं हैं। आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनायें आम बात हो गयी है। यह आरोप पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य इन्दुसेन यादव ने भाजपा पर लगाये। श्रीमती सेन मिल्कीपुर विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क व सभायें कर कहा कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था शून्य है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 अपराधियों का अड्डा बन गया है। योगी सरकार में महिलायें व छात्रायें सुरक्षित नहीं हैं। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्रीमती सेन मिल्कीपुर के पिठला, इंटौजा बिरौलीझाम, बेलारमऊ, इसौली आदि क्षेत्रों में सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव के लिये जनसम्पर्क व सभायें कीं। समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सतवीर सिंह यादव ने गठबन्धन के प्रत्याशी श्री सेन के पक्ष में सोहावल, दरियाबाद, मवई, बड़ागाॅंव में सभायें कीं और सपा कार्यालय लोहिया भवन में सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि तत्कालीन केन्द्रीय रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के शव को उनके परिजनों तक पहुॅंचाने का अध्यादेश जारी किया था। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही देश के सैनिकों का सम्मान करती है। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्याम सिंह ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को अपनी जान गवानी पड़ी, इस लापरवाही का जिम्मेदार केन्द्र की भाजपा सरकार है। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक का संचालन समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव ने किया। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, विजय बहादुर वर्मा, ओपी पासवान, राकेश यादव, एम0 वेद, सियाराम, रामलखन यादव, मोहम्मद इश्तियाक खान, आर0जे0 यादव, राकेश चन्द्र सिन्हा आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

एक मई को होगी अखिलेश, मायावती व अजीत सिंह की संयुक्त सभा

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह की संयुक्त सभा 01 मई को दरियाबाद विधानसभा के नारायणपुर बड़ेल भिटरिया में होगी। इससे पूर्व 26 अप्रैल को नेता विरोधी दल रामगोविन्द चैधरी और पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई की सभा रूदौली विधान सभा के ऐहार में होगी। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा सपा सांसद, युवा सपा नेता व सांसद धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री व सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान, राज्यसभा सदस्य जया बच्चन की सभाओं व रोड शो के लिये लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा व सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने प्रदेश मुख्यालय में फैक्स भेजकर कार्यक्रम माॅंगा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि 01 मई को होने वाली सभा के तैयारी के लिये लोकसभा चुनाव के प्रभारी श्री वर्मा ने बैठक कर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

अनचाहे जुनूनी विचार मनोबाध्यता विकार के आधार : डॉ. आलोक मनदर्शन

-किसी कृत्य की बारम्बारता है ओसीडी के लक्षण, फिजूल की चिंता घबराहट है ओसीडी की …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.