-बालिका को पालन-पोषण के लिए राजकीय शिशु शरणालय भेजवाया गया
अयोध्या। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को एक महिला का शव और लावारिश हाल में उसकी दो वर्षीय बेटी मिली है। जीआरपी ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजवाया है। जबकि बालिका को पालन-पोषण के लिए राजकीय शिशु शरणालय भेजवाया गया है।
जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे अमृतसर से जयनगर जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे सुरक्षा बल के दस्ते ने ट्रेन में एक महिला का शव होने की जानकारी दी। रेलवे पुलिस ने ट्रेन के कोच से एक 30 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया।
शव के पास ही एक दो वर्षीय बालिका मिली है। अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। चाइल्ड लाइन को सूचित कर लड़की को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी ने बताया कि बालिका को राजकीय दत्तक ग्रहण अभिकरण भेजवा दिया गया।