डाक बंगले के पुराने खंडहर में मिला युवती का शव

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-शव की वीभत्सता को देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कही बात

गोसाईगंज। गोसाईंगंज कस्बे के रेलवे स्टेशन के पीछे बने डाकबंगले में संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवती की सड़ी हुई लाश मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कस्बे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। युवती की पहचान अम्बेडकरनगर की एक महिला ने अपनी पुत्री सविता 21 के रूप में किया।

शव की वीभत्सता को देखते हुए पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की बात भी कही है। मौके पर पहुंचे एसपीआरए अतुल सोनकर के मुताबिक हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम व डीएनए रिपोर्ट की जांच के बाद ही किसी पुलिस किसी निर्णय पर पहुंचेगी।

दोपहर बाद अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कनक पट्टी दशमढे निवासी कमला देवी ने गोसाईगंज थाना पहुंचकर बताया कि गुरुवार को एक फोन आया किसी ने बताया कि तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। महिला की पुत्री घर से 24 अगस्त को निकली थी। लेकिन उसकी गुमशुदगी की कोई भी सूचना कहीं दर्ज नही है। पुलिस के घण्टो खोजबीन के बाद डाकबंगले के पुराने खंडहर में एक सड़ी लाश बरामद हुई है। शव का हाथ और पैर ही बचे है बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था उसमें कपड़ा भरा था सिर का भी पता नही था।

जैसे उसे जलाया गया हो या फिर किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। शव को देखने के बाद प्रतीत हो रहा था कि घटना कही और कारित की गई है। एसएचओ परशुराम ओझा ने बताया कि महिला को फोनकर्ता का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  मण्डल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अयोध्या की टीम ने लहराया जीत का परचम

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya