खून से लथपथ नग्न अवस्था में मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-एक हफ्ते से थी लापता, घर वालों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के पास ही युवती के खून से लथपथ कपड़े भी मिले। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

ये घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव का है। जहां हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की। टीवी 9 के मुताबिक 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11 बजे तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं, पास में खून से लथपथ कपड़े मिले। युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था। साथ ही आंखे भी फोड़ दी गई थीं। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतका के परिजनों ने बताया शुक्रवार शाम से बेटी लापता थी। इस मामले में क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने किसी पर भी संदेह नहीं जताया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया है।

इसे भी पढ़े  पुलिस ने किया दलित युवती हत्याकांड का खुलासा

हाथ पैर बंधे थे, फोड़ी गई थीं आंखें

पीड़ित परिवार से मिलते पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय

युवती की रेप व हत्या की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के साथ शहनवां गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व मंत्री ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि दलित परिवार की बेटी 3 दिन से गायब थी।

परिवार के लोग प्रशासन के चक्कर लगाते रहे लेकिन प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। आज शनिवार को बिटिया के दोनों हाथ पैर बांधकर नग्न अवस्था में शव मिला है उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई है उसके साथ दुर्दांत व्यवहार हुआ है। परिवार ने 3 दिन पहले सूचना पुलिस प्रशासन को दी थी। अगर प्रशासन ने ईमानदारी से अपना कार्य किया होता तो शायद बिटिया के साथ ऐसी घटना न होती और बिटिया जीवित रहती।हम प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करे तथा परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा दे।

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी हो कार्रवाई

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है। आज भाजपा सरकार में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं। अपराधी निडर होकर इस तरह के कामों को अंजाम देते हैं। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो भी पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरते हैं और दोषी हैं, उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए।

इसे भी पढ़े  दलित बेटी की हत्या पर फूट-फूट कर रोए ‘सपा’ नेता अवधेश प्रसाद

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरौनी पासवान, राम बदल, अंसार अहमद बब्बन, सोनू यादव पार्षद प्रतिनिधि, सिकंदर चौधरी, जगन्नाथ यादव इत्यादि लोग मौजूद थे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya