बीकापुर। बीकापुर थाना क्षेत्र के परोमा मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक ट्रक चालक ने जा रही बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला बाइक से गिरकर ट्रक के पहिया के नीचे आ गई।जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे पुलिस चौकी अंतर्गत जुरियन का पुरवा मंगारी गांव निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र संजीव कुमार अपनी पत्नी राजपती देवी उम्र 30 एक माह शिशु का बाइक से चौरे बाजार इलाज कराकर परोमा मोड़ के पास पहुंचा ही था कि आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर पड़ी और ट्रक की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना में बाइक चला रहा संजय कुमार यादव व एक माह बच्चा बाल बच गया। हादसा की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखाई दिया।
8