-प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में एक युवती का उसके गांव के बाहर खेत में अर्धनग्न शव मिला है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। भाई ने मृतका के प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रविवार की धान के खेत में सिंचाई के लिए गए पलिया शाहबदी गांव निवासी एक शख्स को सुबह राम मूरत निषाद के धान में एक युवती का अर्धनग्न शव दिखा। शख्स ने मामले की जानकारी गांव वासियों और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की पहचान 18 वर्षीय प्रीति निषाद पुत्री रामकिशन निषाद के रूप में की। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतका का सलवार उसके गले में कसा हुआ मिला है। स्थानीय लोग दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जता रहे हैं।
प्रकरण में मृतका के भाई शिवम की शिकायत पर कैंट पुलिस ने यूपी के प्रेमी आलोक निषाद निवासी गहनागन कुचेरा बाजार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की बात सामने आई है। कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।