बांके से प्रहार कर महिला की हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

महिलाओं के साथ धान की बेरन निकाल रही थी महिला

मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुआ गांव निवासिनी 45 वर्षीय मंजू पत्नी जेठूराम 45 शुक्रवार की सुबह गांव के ही भोला यादव पुत्र राम दुलारे यादव के खेत में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं के साथ धान की बेरन निकाल रही थी उसी बीच ग्रामसभा के पूरे तुलसी गांव निवासी शिवकुमार उपाध्याय भोला यादव के खेत में पहुंचकर बेरन निकाल रही महिला के ऊपर बांके से प्रहार कर दिया खेत में काम कर रही अन्य महिलाएं जब तक कुछ समझ पाती तक तक शिवकुमार ने महिला के सिर व गर्दन पर बांके से मारना शुरू कर दिया खेत में मौजूद अन्य महिलाओं ने गुहार लगाया गुहार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी मौके से रफूचक्कर हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुमारगंज पुलिस आनन-फानन में पहुंचकर देखा तो महिला की मौत हो गई थी जिसके चलते शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। दूरभाष पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि मृतका की बेटी जूही ने शिवकुमार उपाध्याय के खिलाफ कुमारगंज थाने में लिखित तहरीर दी है तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। घटना के बाद मृतका व आरोपी के बीच तरह-तरह की चर्चाएं गांव में हो रही थी। कुछ लोग आपस में बातें कर रहे थे कि मृतका आरोपी के ट्यूबेल पर ही रात में रहती थी वही गांव के ही अन्य लोगों की माने तो शिवकुमार उपाध्याय महिला को मनरेगा में काम करने से मना भी कर रहे थे हो सकता है इसी बात को लेकर आरोपी ने ऐसी घटना की हो।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya