-खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में 20 दिन पूर्व हुये हमले में हुई थी घायल
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव में 20 दिन पूर्व हुये हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मुख्य आरोपी को पुलिस ने घटना के बाद ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी देव प्रसाद द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि 20 जनवरी को दिन में झटका मशीन का तार हटाने की बात को लेकर उनके दूर के पटीदार शुभम पुत्र बाबादीन उनकी मां रामलली भाई कपिल व कमलनयन ने मिलकर उन्हें मारा पीटा, उनकी पत्नी जनकलली और बेटी गुंजन, भाभी मायावती बचाने आई तो उन्हें भी लोहे की राड से मारा पीटा। हमले में गंभीर रूप से घायल मायावती को परिजनों ने इलाज के लिए ,लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां 7 फरवरी की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।
परिजन शव लेकर गांव पहुंचें मौत की जानकारी खण्डासा पुलिस को दी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि 22 वर्षीय दूसरी बेटी और 20 वर्षीय बेटे की शादी नहीं हुई है। परिवार की आजीविका खेती-बाड़ी से चलती है। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।
खण्डासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेजा जा चुका है, घटना में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।