अमानीगंज। अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने जा रही एक महिला की खण्डा़सा थाना क्षेत्र के भीखी का पुरवा गांव के समीप शनिवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि महिला की गोद में मौजूद छोटी बच्ची बाल-बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बारी पूरे बल्दन निवासी श्रीपाल अपनी पत्नी गीता 32 वर्ष के साथ अपने मामी की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से सुल्तानपुर जनपद के एक गाँव जा रहा था। सुबह सात बजे के लगभग खण्डासा थाना क्षेत्र के भीखी का पुरवा गांव के पास ट्राला को पास देते समय सड़क पर बने जानलेवा गड्ढे में उसकी मोटरसाइकिल पलट गई जिससे महिला सड़क पर दूर जा गिरी और उसे गंभीर चोट आ गई । ग्रामीणों की सहायता से उसे एक टेंपो में लेकर लोग आनन फानन में खण्डासा सीएचसी की तरफ भागे लेकिन वहां पहुंचते पहुंचते महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसका पति उसे लेकर अपने घर पूरे बल्दन बारी रुदौली चला गया इस दुर्घटना में महिला की गोद में रही छोटी बच्ची बाल-बाल बच गई। मृतका के दो छोटी-छोटी बेटियां और एक बेटा है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। थानाध्यक्ष खंडासा कृष्णकांत यादव ने बताया की उन्हें दुर्घटना के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली थी लेकिन मृतका का पति उसे लेकर अपने घर चला गया। खण्डासा सीएचसी के प्रभारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि मृतका की मौत सीएससी पहुंचने से पहले ही हो गई थी और लोग उसे गेट के पास से ही वापस लेकर चले गए।
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत
22