बीएसए ने प्रधानाध्यापिका रीना गुप्ता को किया सस्पेंड, शिक्षा मित्र की गयी पदच्चुत
बीकापुर। स्थानीय प्राथमिक कन्या विद्यालय खजुरहट में बच्चों से महिला शिक्षामित्र का चप्पल सिलवाने का मामला में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे ने कन्या पाठशाला खजुराहट की प्रधानाध्यापिका रीना गुप्ता को सस्पेंड किया। शिक्षा मित्र रजनी गुप्ता को हटाया गया।जांच टीम गठित।जांच टीम की रिपोर्ट के बाद सेवा से मुक्त की जाएंगी महिला शिक्षामित्र रजनी गुप्ता। 3 बच्चों से चप्पल सिलवाने का बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के खजुरहट कन्या पाठशाला का मामला।
विदित हो कि बीकापुर खण्ड शिक्षा घ्क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों से किस किस तरह के कार्य कराए जाते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक कन्या पाठशाला खजुरहट में प्रकाश में आया है। स्कूल पढ़ने गए बच्चों को विद्यालय की एक अध्यापिका रजनी गुप्ता जो शिक्षामित्र बताई जाती है। जिसके द्वारा चप्पल सिलाई करवाने के लिए बाजार भेजा गया। मामला शुक्रवार 29 नवंबर सुबह का बताया जाता है। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने भी बताया कि बच्चों को चप्पल सिलाई करने के लिए भेजना काफी गलत है। लेकिन अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने बताया कि विद्यालय आने वाले बच्चों से व्यक्तिगत काम कराना गलत है। जिसकी जांच पड़ताल शीघ्र की जायेगी।