महबूबगंज। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रुहियावा ग्राम सभा में सर्पदंश से महिला की मृत्यु हो गई परिवारी जनों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ समय बाद मृत्यु हो गई लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया 27 मई की सुबह लगभग 6 बजे रुहियावा का मजरा इस्माइल का पुरवा निवासी उर्मिला पत्नी बाबूलाल उम्र लगभग 48 वर्ष पशुओं को चारा डालने के लिए भूसा निकालने गई जैसे ही भूसा भरने के लिए हाथ आगे बढ़ाया वहां पहले से मौत के रूप में बैठे सर्प ने डस लिया घर से 400 मीटर दूर पशुशाला से भागकर महिला घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवारी जनों को दिया आनन-फानन में ग्रामवासी श्रीराम यादव ने मोटरसाइकिल द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया पहुंचाया यहां के डॉक्टर ने फैजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया हॉस्पिटल पहुंचने के 1 घंटे बाद इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया रामप्रकाश सिंह सब इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा चुका है।
सर्पदंश से महिला की मौत
48
previous post