-साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल अस्पताल के संचालक व पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके बनौधा पर लगा आरोप
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल में महिला मरीज को इंजेक्शन का ओवरडोज देने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। आरोप अस्पताल के संचालक व पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके बनौधा पर ही लगा है। मंगलवार को दिन भर यह मामला शहर में चर्चा बना रहा। शिकायत स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचने की बात कही जा रही है।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के ही हलकारा का पुरवा निवासी सुशील कौशल ने सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी मां सरोज कौशल (50) का इलाज निर्मला हॉस्पिटल में चल रहा था। वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी थीं। उनके गॉल ब्लेडर की पथरी का ऑपरेशन हुआ था। सोमवार की सुबह डिस्चार्ज होकर घर लौटने वाली थीं, लेकिन डॉ. आरके बनौधा द्वारा लिखित इंजेक्शन की ओवरडोज से उनकी पल्स 30-40 तक गिर गई। आनन-फानन में उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन पहुंचते-पहुंचते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। लखनऊ में एक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों के भरसक प्रयास के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
शिकायत पत्र के अनुसार डॉ. आरके बनौधा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित कबूलनामा दिया है तथा अस्पताल स्टाफ ने वीडियो में यह कबूल किया है कि दवा के ओवरडोज के कारण यह हादसा हुआ है। यह स्पष्ट चिकित्सकीय लापरवाही का मामला है। सुशील ने मामले की तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ दोषी डॉक्टर व अस्पताल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत की प्रतिलिपि मंत्री स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजी गई है।