कृषि फार्म में अवैध रूप से खींचा गया था बिजली का तार और चलाया जा रहा था विद्युत मोटर, आक्रोशित भीड़ में कृषि फार्म के चौकीदार को पीटा किया पुलिस के हवाले
अयोध्या। थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के मधुपुर गांव के समीप नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कृषि फार्म में करंट लगने से गांव की एक युवती की हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची एसडीम सोहावल परिजनों को सांत्वना देते हुए आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर वैधानिक रूप से मिलने वाले आर्थिक सहयोग की बात कही ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पूराकलंदर क्षेत्र के मधुपुर निवासी श्यामकली उम्र 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राम सुरेश रविवार सुबह घास काटने आई थी कृषि फार्म का मोटर को चलाने के लिए दूर से विद्युत तार खींचा गया था जिसमें करंट दौड़ रहा था उसके चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ग्रामीणों की माने तो आनन-फानन में कृषि फार्म कर्मी विद्युत तार को बटोर लिया और मृतक महिला को घसीटते हुए घटना से अस्थल से दूर ले जाकर चक रोड के किनारे छोड़ दिया मृतक महिला का चप्पल घटनास्थल के पास पाया गया जब की लाश लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर पाई गई आक्रोशित भीड़ ने कृषि फार्म पर लगे चौकीदारों को पकड़ कर धुलाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों की माने तो कई महीनों से किसी फार्म का ट्रांसफार्मर नहीं लगा और दूरदराज से कटिया के सहारे विद्युत मोटर चलाया जाता है मौके पर पहुंची उप जिला अधिकारी सोहावल ज्योति सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और संवैधानिक रूप से उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा हल्का लेखपाल को एक रिपोर्ट बनाकर सौंपने की बात कही जिससे परिजनों को आर्थिक मदद दिलाई जा सके ।सूचना मिलते ही युवा सपा नेता हरिशंकर यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी ।थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने बताया लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है ।