रूदौली । मवई थाना क्षेत्र के बनमऊ जंगल मे अनियत्रित डीसीएम की चपेट में आने से लगभग 50 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई।बताया जाता है कि महिला घर के मवेशियों को चराने जंगल गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत बनमऊ गांव की निवासिनी शिवपता पत्नी राम बाबू बनमऊ जंगल में मवेशियों को चरा रही थी।इसी दौरान रेछघाट की ओर से आ रही अनियन्त्रित डीसीएम ने शिव पता को टक्कर मारते हुए गड्ढे में गिर गई।सूचना पर हमराही सिपाहियों के साथ मौके पहुचे बाबा बाजार चैकी इंचार्ज सुनील मौर्या ने घायल महिला को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहा डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया।चैकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
Tags accident Ayodhya and Faizabad Rudauli मवई थाना महिला की मौत
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …