अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला और एक पुरुष ट्रेन की चपेट में आ आ गए ,जिससे उन दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि लखौरी गांव के सामने इब्राहिमपुर कंदई मजरे शाहपुर निवासी रोहित कुमार (28) पुत्र नन्हू उधर से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके परिजनों का आरोप है कि माह भर पहले पत्नी से विवाद के चलते युवक का संबंध विच्छेद हो गया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने ने घर आकर युवक से विवाद किया था। युवक इस घटना से क्षुब्ध चल रहा था।
लगता है कि इसी कारण उसने ट्रेन के आगे आकर जान से दी। उधर सत्तीचौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक महिला लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही गंगा सतलज ट्रेन की चपेट में आ गई। मृतका की पहचान बडागांव निवासी अफरीन बानो पत्नी अली अहमद के रूप में हुई है।