सांसद अवधेश प्रसाद ने किया निरीक्षण, बोले- अयोध्या में खुल्लम-खुला हुआ भ्रष्टाचार का खेल,सदन में उठाएंगे मुद्दा
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एनएच 27 पर सहादतगंज में बने फ्लाई ओवर की सड़क धसने व रेलिंग क्रेक होने की सूचना मिलते ही सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सांसद अवधेश प्रसाद एनएचएआई पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है।
फ्लाईओवर और लगभग 22 किलोमीटर सड़क निर्माण में डेढ़ सौ करोड रुपए डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च हुआ। फ्लाईओवर और सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का नतीजा है कि 6 महीने के अंदर ही सड़क धंसी और फ्लाई ओवर की रेलिंग में दरार आईं है। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा की इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाएंगे।
आपको बता दें कि कार्यदाई संस्था हार्दिक कंस्ट्रक्शन द्वारा फ्लाईओवर और सड़क का निर्माण किया गया। सांसद अवधेश प्रसाद मिश्रा की भ्रष्टाचार का नतीजा है कि सड़क धंसी है और फ्लाईओवर की रेलिंग में दरार आई है, कभी कोई दुर्घटना हो सकती है। निरीक्षण के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद ने जिलाधिकारी अयोध्या से दूरभाष पर बात कर रूट डायवर्ट कर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने की बात कही। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप,कुंवर बहादुर सिंह,छोटे लाल यादव,सीताराम यादव,राकेश चौरसिया भी मौजूद रहे।