मिल्कीपुर-फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद के कुलपति प्रो. जे.एस. संधू ने शुक्रवार को श्रमिकों के साथ धान रोपाई कर विश्वविद्यालय कर्मियों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। कुलपति प्रो. संधू शुक्रवार की सुबह विश्वविद्यालय परिसर स्थित मुख्य शैक्षिक प्रक्षेत्र पर पहुंचे जहां धान रोपाई की प्रगति व पूर्व में रोपित फसल की जानकारी ले रहे थे इस बीच श्रमिकों का एक दल धान लगाने तैयार खेत में पहुंचा।
कुलपति ने खेत पर धान लगाने की इच्छा प्रगट की तो मौजूद प्रभारी व कर्मचारी अचरज से देखने लगे। कुलपति ने धान की बेरन हाथ में ले ली और खेत में मजदूरों के साथ घुस गए जहां उन्होंने कुछ देर तक बेरन लगाने का कार्य किया। कुलपति के खेत में पहुंचने के बाद प्रसेत्र प्रभार डॉ सीताराम मिश्रा व फार्म सुपरवाइजर को भी खेत में घुसना पड़ा। इस मौके पर कुलपति ने मजदूरों को धान रोपाई की तकनीक भी बताई।
कुलपति प्रो. संधू ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी विश्वविद्यालय,कृषक समाज व सरकार के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराना चाहते हैं। कुलपति ने कहा कि जो वैज्ञानिक व कर्मी खेत और मिट्टी से डरते हैं कृषि वैज्ञानिक सही मायनों में हो ही नही सकते। कुलपति ने किसानों को भी संदेश दिया है कि वे अपनी खेती को अपना रोजगार समझ कर करेंगे तभी उससे बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे। कुलपति के धान रोपाई का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसकी चर्चा विश्वविद्यालय समेत अन्य जनपदों में स्थित केंद्रों पर होती रही।
7