सोहावल। क्षेत्र के ढेमवा पुल के रास्ते सरयू पार कर गोण्डा जनपद की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए गोण्डा सांसद करण भूषण के हस्तक्षेप पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मोटर बोट बेकार साबित हुई। इसे किनारे लगाकर उनके ही ठेकेदारों ने अपनी मोटर बोट चलाए रखना जारी रखा है। जो प्रति यात्री 50 रू का किराया वसूल रहे।
यहाँ पुल के रास्ते नदी में कट कर विलीन हुई सड़क के बीच बह रही धारा को पार करने के लिए गोण्डा जनपद के ही ठेकेदारों द्वारा तीन बड़ी मोटर बोट महीनों से चलाया जा रहा है। प्रति वाहन या सवारी बोट संचालक 50 रूपये के हिसाब से वसूली करते आ रहे हैं। अब तक कई लाख रुपयों की वसूली हो चुकी है। सांसद करण भूषण के हस्तक्षेप पर मुख्यमंत्री के निर्देश से गोंडा प्रशासन ने रविवार को निःशुल्क यात्रियों की सुविधा के लिए दो छोटी मोटर बोट ढेमवा के किनारे पहुंचाई लेकिन इसे ठेकेदारों ने एक किनारे खड़ी करवा दिया जिस पर इनी गिनी सवारियां आती जाती रही।
सरकारी बोट से नदी पार करने वाले रोशन सिंह, शंभू नाथ, ननके यादव, शक्ति सिंह आदि ने बताया कि बोट के आ जाने से नदी पार करके आने जाने वालों को सहूलियत मिलेगी। घाट पर बगल ही ठेकेदारों की चल रही बड़ी बोट ही यात्रियों के लिए सुविधाजनक ह। जिस पर पटरे जड़े होने के कारण बाइक और सायकिल व सामान ले जाना आसान है।
सरकारी बोट छोटी होने के साथ बाइक ले जाने योग्य नहीं है। जब तक बड़ी पटरादार बोट नहीं आएगी इन ठेकेदारों की बोट पर सख़्ती से प्रतिबन्ध नहीं लगेगा सरकारी बोट फेल रहेगी।