अयोध्या। फैजाबाद पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। जिसमें अयोध्या जिले के पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरंभ किया। अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा एवं निदेशक उमर मुस्तफा खान ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। स्वागत गीत के पश्चात् मशाल दौड़ के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । परेड की प्रस्तुति के पश्चात् मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
नर्सरी एवं प्राइमरी के छात्र /छात्राओं ने गम्मी बियर ड्रिल प्रस्तुत किया। फ्रुटी एवं बनाना दौड़ के पश्चात् छात्रओं ने लेजिम का करतब प्रस्तुत किया। डम्बल के पश्चात् स्केटिंग और आत्मरक्षा के लिए कराटे एवं ट्राई लेग की विशेष प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा की गयी। कक्षा द्वितीय एवं तृतीय छात्रों के द्वारा जुम्बा नृत्य और रिले रेस की प्रस्तुति की गई। समूह गीत एवं रस्साकशी कक्षा एकादश एवं द्वादश के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें रॉबिन सदन के छात्रों ने जीत दर्ज की। जिमनास्टिक एवं दुपट्टा द्वारा मुक्त हस्त व्यायाम प्रस्तुत किया गया सबसे मनमोहक कार्यक्रम अभिभावकों द्वारा लेमन दौड़ स्पर्धा रही। इस स्पर्धा में कक्षा चतुर्थ के अयान खान के पिता मु0 अफरोज खान प्रथम स्थान पर रहें। अध्यक्ष इकबाल मुस्तफा, प्रबंधिका ज़रीना खान, निदेशक उमर मुस्तफा खान, प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य सुधाकर द्विवेदी, संयोजिका श्रीमती सदफ इकबाल ने भी छात्र/छात्राओं के प्रस्तुतीकरण की सराहना किया व विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया। राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात् खेल दिवस का समापन किया गया।
