स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में जयपुरिया स्कूल बना विजेता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अन्तर्राज्यीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप लखनऊ स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में हुआ सम्पन्न

अयोध्या। सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल्स का दूसरा अन्तर्राज्यीय स्पोर्ट्स चैंपियनशिप लखनऊ स्थित 35वीं वाहिनी पी०ए०सी० परिसर में सम्पन्न हुआ।स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का उद्घघाटन पद्मश्री व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई एवं एशियन गेम्स ’94,कामनवेल्थ गेम्स ’98 के स्वर्ण पदक विजेता पद्मश्री अवार्ड व अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जसपाल राणा ने संयुक्त रूप से किया। स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के उद्घाटन अवसर पर अपने अनुभव को साझा करते हुये हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई ने कहा कि खेल के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिये निरन्तर अभ्यास एवं कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।एशियन गेम्स व कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जसपाल राणा ने अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्रों को बताया कि निरन्तर अभ्यास के साथ जब तक आपके अन्दर कुछ कर गुजरने का जुनून नहीं होगा तब तक पूरी सफलता प्राप्त नहीं होगी।
जयपुरिया स्कूल अयोध्या के निदेशक विशाल गुप्ता ने विजेता छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं,अतः इस बात की खास ज़रूरत है कि उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये हमें उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।प्रधानाचार्य अनिल कुमार एम०बी० ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी नितान्त आवश्यक है,खेलने से बच्चों का मानसिक विकास और शारीरिक व्यायाम होता है। जयपुरिया स्कूल्स के तत्वावधान में आयोजित स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में फैज़ाबाद शाखा के विभिन्न खेलों में 41 पदक जीतकर अपना कीर्तिमान स्थापित किया। टेबिल टेनिस अंडर 14 वर्ग में कक्षा 5 की छात्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया,लड़कों में कक्षा 6 के रिदम मध्यान ने रजत पदक हासिल किया अंडर 19 वर्ग में कक्षा 5 की सृष्टि पाण्डे व कक्षा 9 के पीयूष ने रजत पदक हासिल किया।फुटबाल में अंडर 14 वर्ग में कक्षा 9 के हर्षवर्धन, आकर्ष जायसवाल, विदित पाण्डेय, प्रांजल सोनी,रजत प्रजापति कक्षा 8 के सैय्यद आकिब अकबर, सम्भव बंसल,श्रेयांश वर्मा,आदित्य पाण्डेय कक्षा 7 के रामिष आदिल,कृष्णा मिश्रा, श्रुति गुप्ता,सामिया खातून ने कांस्य पदक जीते।बास्केटबॉल अंडर 14 वर्ग में भी फैज़ाबाद जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये कक्षा 8 के आकाश कुमार राही,नीलेश प्रताप सिंह, समीर कक्षा 7 के निखिल, प्रणव,आदित्य कुमार,अस्मित कक्षा 9 के अरुणोदय राजपूत,देवेश प्रताप सिंह ने रजत पदक हासिल किये।शतरंज खेल में अंडर 19 वर्ग में कक्षा 9 के अजितेश पाण्डेय ने काँस्य पदक विजेता घोषित किये गये।बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 14 वर्ग में कक्षा 9 की जिज्ञासा अंडर 19 वर्ग में कक्षा 9 के शास्वत ने काँस्य पदक जीत कर स्कूल को गौरवान्वित किया। स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इन प्रतियोगिताओं में 100 एवं 200 मीटर रेस में सिद्धि त्रिपाठी ने काँस्य 200 मीटर में अपेक्षा ने काँस्य,400 मीटर रेस में श्रेयांश वर्मा,पुष्पेन्द्र, अर्चना केडिया ने काँस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वहीं 110 मीटर हर्डल रेस में विदित पाण्डेय ने रजत पदक पर कब्ज़ा कर अपनी जीत दर्ज कराई।रिले रेस 100 गुणे 4 मीटर इकरा परवीन, सिद्धि त्रिपाठी, अर्चना केडिया, इशिता ने काँस्य पदक पर जीत दर्ज करायी।शॉटपुट में इकरा परवीन ने रजत पदक झटक कर स्कूल का नाम रोशन किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya