-वीरांगना ऊदा देवी पासी के शौर्य दिवस पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने खाई कसम

अयोध्या। रविवार को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित वीरांगना ऊदा देवी पासी शौर्य दिवस व वीरांगना झलकारी बाई कोरी के सम्मान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे फैजाबाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने एक बहादुर क्रांतिकारी वीरांगना थी। उन्होंने अकेले 36 अंग्रेजों को मार गिराया था।
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने लखनऊ के सिकंदराबाद चौराहे पर 16 नवंबर को 36 अंग्रेजों को मार गिराया था इसके बाद अंग्रेज ब्रिगेडियर ने पेड़ पर बैठी वीरांगना ऊदा देवी पासी को गोली मार दी थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में वीरांगना ऊदा देवी पासी के वंशजों को अपमानित किया जा रहा है। भाजपा की तानाशाह सरकार में दलितों,गरीबों पर जुल्म अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यदि दलित और गरीबों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो दिसंबर माह में बड़े आंदोलन का ऐलान करूंगा।
सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रामखेलावन पासी उर्फ भगत व संचालन राजेश कोरी प्रधान नारायणपुर ने किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडे ,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ,अजीत प्रसाद, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे,बख्तियार खान,छोटे लाल यादव,ओपी पासवान, रामजी पाल सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं संबोधित किया।
कार्यक्रम में रितेश यादव,नन्हकन यादव, आजाद सिंह चौहान,अवधेश यादव,राकेश चौरसिया बजरंगी पासवान,सुनील कोरी,राम शतन कोरी ,सोहन लाल रावत,भाई आतिफ खान जी, राजेंद्र रावत, जितेंद्र रावत ,रामसुमेर भारती ज्वाला रावत,राजकुमार शिल्पकार, रामचरण रावत,के पी चौधरी, सुनील चौधरी, संजय भारती, संजय चौधरी राजकुमारी कोरी मिथिलेश कनौजिया, महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, रामदुलारे यादव, अरविंद वर्मा धमषा दीन रावत, राम धनी रावत सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता,कार्यकर्ता के अलावा दलित समाज के लोग भी मौजूद रहे।