-वैक्सीन लगवाने के लिए चलाया जागरूता अभियान
अयोध्या। पांडे का पुरवा गाँव, जनौर में अवध पीपुल्स फोरम, सहयोग लखनऊ और ऑक्सफेम इंडिया के संयुक्त प्रयास से कोरोना महामारी से बचाव, स्वास्थ्य अधिकार एवं वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया। अभियान का संचालन कर रहे आशीष कुमार ने बैठक में कहा कि सतर्क रहकर ही हम एक दूसरे को बचा सकते हैं। कोविड नियमों का पालन होना ज़रूरी हैं, हमारी चूक से महामारी पुनः आ सकती हैं।
लोगों के लिए जो रोगी अधिकार चारटर बनाया गया हैं, उसको लागू होना चाहिए। सभी तरह के मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता शकुन्तल देवी ने महिलाओं से कहा कि वो अपने घर वालों को बिना किसी काम के बाहर जाने से रोके, बाहर निकलने से पूर्व मास्क दे, सभी को वैक्सीन लगाने के लिए कहें। हमको हमारा अधिकार तब ही मिल सकता हैं, जब हम अधिकार आधारित नज़रिया बनायेगे। अपने कर्तव्यों को समझे और पूरा करे।
बैठक के समापन पर दीपक कुमार ने कहा कि तीसरी वेब की चेतावनी आ रही हैं। इसके लिए स्वस्थ्य विभाग और आम जनता दोनों को तैयारी करनी चाहिए। अभियान के तहत हम लोगों को मास्क, सेनेटाइजर देने के साथ वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करे बात रहे हैं।