महानगर कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक
अयोध्या। लोकसभा चुनाव की तैयारी व फरवरी के द्वितीय सप्ताह में संभावित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की लखनऊ में होने वाली रैली की तैयारी के संबंध में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता महानगर प्रभारी सुनील पाठक व संचालन पीसीसी सदस्य व महानगर प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने समस्त अयोध्या महानगर क्षेत्र के कांग्रेस जनों से संभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में महानगर क्षेत्र की भागीदारी को ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी से अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में हम बड़ी जीत दर्ज कर फैज़ाबाद लोकसभा से विकास पुरुष डॉ. निर्मल खत्री को संसद पहुचाने व कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने हेतु अपनी जिम्मेदारी स्वयं सुनिश्चित करें। महानगर प्रभारी सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,बृजेश सिंह चौहान महानगर उपाध्यक्ष सुनील गौतम ने कहा कि समय आ गया है समस्त कांग्रेस जन अपनी पूरी ताकत व निष्ठा के साथ अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए अनेकों जनहित कार्यों एवं पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री द्वारा फैज़ाबाद लोकसभा में किये गए समस्त विकास कार्यों को जनता के बीच रख कर भाजपा व मोदी सरकार की नाकामियों,झूठे व खोखले वादों को जनता के बीच बेनकाब करें। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा पूर्व शहर अध्यक्ष अकील अंसारी,अशोक कनौजिया जन सूचना विभाग के उमेश उपाध्याय,सेवादल के हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा पिछड़ा वर्ग के मंशाराम राम यादव,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद अहमद टीटू,मोहम्मद दानिश जिया जनार्दन मिश्रा,सैयद अहमद रजा रज्जू,मोहम्मद नौशाद,ताज मोहम्मद,शशि श्रीवास्तव,वीरेंद्र सैनी,ज़फ़र हसन,हनुमान प्रसाद आदि कांग्रेस जनों ने अपने विचार रखे।