मिल्कीपुर । खण्डासा थाना क्षेत्र के कौराह मजरें पटखौली में बीती मध्यरात्रि कच्ची दीवाल गिरने से पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पत्नी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तथा पति का इलाज चल रहा है।
गांव निवासी राम भवन अपने परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहे थे तभी अचानक दीवार भरभरा कर उन्हीं के ऊपर गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनते ही पास पड़ोस के लोग जमा हो गए और मलबे में दबे पति पत्नी की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर आनन-फानन में डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा भिजवाया स्थिति खराब होने के कारण चिकित्सकों ने फौरन ही जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया जहाँ पर पत्नी लालपती (38) वर्ष की मौत हो गई। मृतका लालपती के एक बेटा और दो बेटियां हैं। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा ने बताया कि जांच टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है जहां एक ओर रात में घण्टों 108 पर कॉल रिसीव नहीं हुई तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर में खड़ी तीन-तीन एंबुलेंस खराब बताई गई। डेढ़ घण्टे बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया। दोनों घायल डेढ़ घण्टे तक सीएचसी में तड़पते रहे। लालपती का पीएम आवास पाने का सपना अधूरा रह गया। सिस्टम की नाकामी कहें या जिम्मेदारों की चहेतों को लाभ पहुंचाने की आदत कच्चा मकान होने के बावजूद भी लालपती के परिवार को एक अदद प्रधानमंत्री आवास नसीब नहीं हो सका। और आवास के अभाव में ही लालपती जिंदगी की जंग हार गई।
Tags ayodhya Faizabad खण्डासा थाना पटखौली मिल्कीपुर
Check Also
गोमती नदी में छोड़े गए 50 हजार मछलियों के बीज
-छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग, बीज संचयन की भी दी जानकारी अयोध्या। आचार्य …