Breaking News

कौन बनेगा अयोध्या का सांसद, मंगलवार को उठेगा पर्दा

-4 जून पर टिकीं सबकी निगाहें, प्रशासनिक तैयारियां पूरी,  मतगणना से 13 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला


अयोध्या। आखिर चुनाव परिणाम को लेकर लोगों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं। अयोध्या में मंगलवार को फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना प्रारम्भ होने वाली है। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की मतगणना होगी। इसके पहले कर्मियों को उनकी टेबल बताई जाएगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाई गई है।

 

मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसमें खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार व आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मतगणना स्थल का सोमवार को फाइनल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना से फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला चुनाव होगा जब अयोध्या की जनता अपना सांसद चुन लिया है, अब बस मगगणना के उपरांत विजयी उम्मीदवार की घोषणा होनी है।

 

इसमें मुख्य रूप से भाजपा के लल्लू सिंह व इंडी गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आमने-सामने हैं। अयोध्या विधानसभा की 29 राउंड, बीकापुर व मिल्कीपुर में 30-30 राउंड, रुदौली में 27 राउंड व गोसाईगंज में 32 राउंड मतगणना होगी। लोकसभा क्षेत्र में 11 लाख 39 हजार 822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अब परिणाम आने पर देखना है कि अयोध्या मे तीसरी बार फिर से कमल खिलेगा या फिर साइकिल सदन तक पहुंचती है। मतगणना स्थल जीआईसी मैदान की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जीआईसी मैदान के अन्दर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी


-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत जनपद में मतदान प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न होने के उपरांत 04 जून 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में होने वाली मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना सम्बंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद की पांचों विधानसभाओं की ईवीएम मतगणना 14-14 टेबलों पर होगी इसी के साथ ही प्रत्येक विधान सभा में वीवीपैट मतगणना हेतु एक-एक टेबल तथा एकदृएक एआरओ टेबल लगाए गए हैं। जिन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक हीटवेब के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के मतगणना एजेंटों एवं मीडिया बन्धुओं हेतु बेहतर छायाध्पंडाल की व्यवस्था की गयी है, प्रयाप्त संख्या में वाटर कूलर लगाये गये हैं, शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है। आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट लगाये गये हैं। मतगणना एजेंट एवं मतगणना कार्मिकों के अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किये गये है। मतगणना एजेंट जीआईसी के मुख्य द्वार (उत्तरी गेट) से मतगणना स्थल में प्रवेश करेंगे। मतगणना के दौरान मीडिया कवरेज हेतु निर्धारित स्थान पर मीडिया दीर्घा बनाकर उनके बैठने हेतु पंडाल, कुर्सी, मेज, पानी की व्यवस्था एवं लाइव प्रसारण हेतु टी0वी0 आदि व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार व मतगणना प्रेक्षक पी. आकाश ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या में स्थित 54 फैजाबाद व 55 अंबेडकरनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद अयोध्या के विधान सभाओं के स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटगणों को 4 जून को प्रातः 5 बजे से मतगणना कार्य की समाप्ति तक ड्यूटी लगायी गई है। सम्बंधित मजिस्ट्रेट ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर वर्णित स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पूर्णतः उत्तरदायी होंगे। जिसमे अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर (9628365450) मतगणना स्थल राजकीय इंटर कालेज, प्रवीण कुमार डिप्टी कलेक्टर (999032905) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या मेन गेट एवं आस-पास, सुधीर कुमार डिप्टी कलेक्टर (7905212897) राजकीय इंटर कालेज रेलवे क्रासिंग वाला गेट एवं निकट पार्किंग क्षेत्र व शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर (9358882271) राजकीय इंटर कालेज अयोध्या फ्लाई ओवर पुल के पास तिराहा व कार्मिक प्रवेश द्वार पर ड्युटी लगायी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या (9454416111) कार्यक्रम व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) (9454416100) एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन (9454416101) अपने-अपने क्षेत्र की शांति व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो काउण्टर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401048) एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (9454401049) से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  बैंक से वापस लौट रहे वृद्ध को तेज रफ्तार वाहन ने मारा टक्कर, मौत

About Next Khabar Team

Check Also

आरटीओ प्रशासन ने की राजस्व कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक

-नियम विरुद्ध वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.