-थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जनता की फरियाद
सोहावल।रौनाही थाना परिसर में लंबे समय बाद पुलिस के बड़े अधिकारी जनता के बीच जन शिकायतों को सुनने पहुंचे तो शिकायतकर्ता ही नदारद रहे। यहां तक की राजस्व कर्मी भी दिवस में कम ही नजर आए।
बताया गया कि इन्हे दूसरे नाप जोख के काम में भेजा गया है। शनिवार को आयोजित इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक रौनाही पुलिस चौकी सत्तीचौरा प्रभारी एस पी सिंह की मौजूदगी में सुबह से शुरू हुई सुनवाई के दौरान कुल पांच शिकायती पत्र आये। शिकायतकर्ताओं का टोटा बना रहा।
इनमें से भी मौके पर निस्तारण किसी एक शिकायत का भी अधिकारी नहीं कर सके।सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के हवाले निस्तारण के लिये कर दिया गया। राजस्व विभाग से किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी ने दिवस में सहभागिता नहीं दिखाई। राजस्व निरीक्षक उदय राज और अरुण तिवारी ही करवाई के लिए मोर्चा संभालते रहे