अयोध्या।सिन्धी काउंसिल ऑफ इण्डिया के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव व सपा सरकार में उ0प्र0 सिन्धी अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष (सपा) हीरालाल यादव ने मार्ल्यापण कर अमृत राजपाल का स्वागत व अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला सचिव मनोज जायसवाल ने किया।
इस मौके पर एमएलसी हीरालाल यादव ने कहा कि अमृत राजपाल अपने सरल स्वभाव, अपनी कार्य कुशलता के बल पर सिन्धी समाज को एक सूत्र में पिरोकर अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा किया। उन्होंने सपा के कार्यकाल में सिन्धी समाज की झांकी परेड में निकलवाकर, सिन्धु दर्शन यात्रा प्रारम्भ कराकर आदि अनेक ऐतिहासिक कार्य कराकर सिन्धी समाज के सशक्तिकरण का कार्य किया है व बधाई देते हुये अमृत राजपाल के सामाजिक राजनीतिक उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला सचिव मनोज जायसवाल ने पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल को प्रदेश महासचिव बनाने पर बधायी देते हुये मार्ल्यापण कर उनका भव्य स्वागत किया और कहा कि सिन्धी समाज का देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान है व अमृत राजपाल सम्पूर्ण उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी व सिन्धी समाज को लगातार राजनीतिक रूप से मजबूत करते चले आ रहे हैं।
इस मौके पर बलराम चौधरी, चन्द्रभान यादव, मोहम्मद शकील, जितेन्द्र प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, नीरज तिवारी, अंकित जायसवाल, श्याम सिंघल, रोहित वरियानी, रोहित राजपाल, प्रताप जायसवाल आदि अनेक नेता मौजूद रहे।
सिन्धी काउंसिल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव का हुआ स्वागत
34
previous post