-जिला जज, जिलाधिकारी व एसएसपी ने पुलिस बल के साथ कचेहरी परिसर का किया निरीक्षण
अयोध्या। कचेहरी परिसर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नियमित चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैंग मिला। बैग से दो अवैध असलहे तथा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद जिला जज रणंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने पुलिस बल के साथ कचेहरी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कचेहरी व कलेक्टेट परिसर के सभी एंट्री प्वाइंट का निरीक्षण किया गया। तैनात सुरक्षा कर्मियों को अधिक मुस्तैद रहने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि कचेहरी परिसर में वाहनों के सख्ती से अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए के लिए कहा गया है। कचेहरी में प्रवेश करने वालों के बैग की चेकिंग गहराई से करने की आवश्यकता है। और अधिक सर्विलांस की जरूरत है। परिसर में इंटी प्वाइंट के अलावा अन्य स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों के कचेहरी की सुरक्षा कड़ी करने को लेकर चर्चा की गई। मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह ने कहा कि घटना गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों की चूक है। मामले में मंडलायुक्त, डीएम तथा जिला जज से मुलाकात की जाएगी। जिसमें बाद बार की बैठक की जाएगी।
मामले ने कचहरी के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। यहां 22 सितंबर 2007 को यहां सिलसिलेवार बम धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा था। जिसके बाद सुरक्षा को अभेद्य बनाने का दावा किया गया था। जगह-जगह मेटल डिटेक्टर लगाए गए और कड़ी तलाशी की व्यवस्था की गई। वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन वक्त बीतने के साथ सतर्कता ढीली पड़ गई है।