-एसएसवी इण्टर कालेज में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अयोध्या। जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में समारोह पूर्वक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से किया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. तिवारी ने कहा कि जब सकारात्मक और सृजनात्मक सोच होती है तभी विद्यार्थी कुछ बेहतर कर पाते हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे बाल वैज्ञानिक के प्रदर्श की सराहना करते हुए कहा कि जब कुछ हटकर सोचेंगे तभी निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं को भी विज्ञान के प्रदर्श तैयार करने और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि शिक्षा से ऊपर उठकर पाठ्य सहगामी क्रियाओं में सहभागिता करने वाले बाल वैज्ञानिक अपनी सोच से ऐसे आविष्कार करते हैं जो बाद में जीवन का अहम अंग बन जाता है।
जनपद के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रचनात्मक देखनी हो तो विद्यार्थियों के कार्यों में देखें। जो कम उम्र में बड़ा कार्य करते हैं। प्रदर्शनी के संयोजक एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.मणि शंकर तिवारी ने कहा कि नवाचार, बुद्धिमत्ता और कौशल की वजह से ही भारत का वर्चस्व पूरे विश्व में है। उन्होंने कहा कि जो प्राप्त है वह पर्याप्त है के भाव से ऊपर उठकर वैज्ञानिक सोच रखने वाले विद्यार्थी अनूठा प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा की सोच बड़ी होगी तभी सफलता भी बड़ी मिलेगी। शिक्षक विवेकानन्द पाण्डेय ने समारोह का संचालन किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न संवर्गों के अयोध्या और सुल्तानपुर के 198 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। जिनका मूल्यांकन राष्ट्रीय नव परिवर्तन प्रतिष्ठान दिल्ली के निर्णायक पिंटू हथी और अनंत गुप्ता समेत साकेत महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर रीमा सोनकर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रवक्ता मनोज कुमार व विवेक पाण्डेय, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता डॉ. निखिल सिंह, अंगद कुमार और इंद्रजीत ने किया।
इसके पहले प्रदर्शनी के संयोजक एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.मणिशंकर तिवारी, प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओंकार नाथ, सुल्तानपुर के नोडल अधिकारी अखिलेश चंद्र पाण्डेय, डॉ. अरुणेश कुमार पांडेय, राम जी राय, गोविंद शुक्ला, कुसुम लता, राजेश तिवारी, जयप्रकाश ओझा और चंद्रशेखर पटेल ने अतिथियों और निर्णायकों को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद अयोध्या ही नहीं वरन सुल्तानपुर जनपद के भी बाल वैज्ञानिक और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।