…हमें भी दुकान खोलने का मौका दिया जाए

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक सौंपा ज्ञापन


अयोध्या। अयोध्या इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी दुकानों को खोलने संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को सौंपा। उपाध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल ने बताया आदेश अनुसार आठ इलेक्ट्रिक शॉप खोलने का आदेश सशर्त दिया गया है जिसमें केवल एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने का आदेश दिया गया है हमारे अयोध्या के इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के रजिस्टर्ड 35 शॉप है इसमें सिर्फ एक शॉप को खोलने का आदेश देना अपर्याप्त है हमारा निवेदन है कि हमारी दुकानों को भी कृपया रोस्टर के अनुसार खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की जाए ज्ञापन के द्वारा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से अयोध्या इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निवेदन किया है कि हमें भी दुकान खोलने का मौका दिया जाए जिससे कि हमारा भी भरण-पोषण ,दैनिक खर्चे ,स्टाफ खर्चे ,बैंक लोन, बैंक सीसी की व्यवस्था हो सके प् एसोसिएशन के महामंत्री पुनीत केसरवानी ने कहा कि हमें भी रोस्टर के हिसाब से दुकान खोलने का आदेश दिया जाए प् सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की अवधि लगभग 2 माह हो चुकी है जिससे कि अब हमारा जीवन यापन करना काफी कठिन हो रहा है जिसमें बच्चों की फीस, रोज के खर्चे, स्टाफ ओं की सैलरी ,बैंक के लोन, बैंक की सीसी आदि का भुगतान करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं इसीलिए हम लोगों की जिलाधिकारी महोदय से आग्रह है कि सशर्त हमारी भी दुकान खोलने का आदेश प्रदान करें प् अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहां की इन लोगों की समस्या जिलाधिकारी महोदय के सामने रखी जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी प् इस अवसर पर संरक्षक गुरु चरण सिंह, अध्यक्ष मोहम्मद उमर, उपाध्यक्ष सतनाम सिंह ,अशोक कुमार जायसवाल, महामंत्री पुनीत केसरवानी, संगठन मंत्री सुहेल अहमद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इस्तेखार खान, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद मुबीन, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, अजइंद्र सिंह, शैलेंद्र गर्ग ,अंकुश अरोड़ा ,श्याम नारायण, जावेद अख्तर ,मोहम्मद दीगार भाई ,अपेद्र सिंह सूरज भान यादव सोहेल अहमद, हरजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya