अयोध्या। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे भारत देश की संपूर्ण विश्व में पहचान एक सुदृढ़ लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में है। प्रधानमंत्री ने दिखा दिया है कि संविधान सम्मत ढंग से समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और दूरदर्शिता से हम सबको या अवसर प्राप्त हो रहा है।
इसके लिए खुद को गौरवान्वित बताते हुए उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्षों से आयोजित हो रहा दीपोत्सव अयोध्या के साथ जोड़ने का संदेश देता है। अयोध्या में तेजी से विकास के कार्य हुए हैं। स्वदेश दर्शन योजना के तहत घाटों का सुंदरीकरण किया गया है।आज का दिन भावनात्मक होने के साथ-साथ उमंग और उत्साह का दिन है। वर्तमान सरकार रामराज्य की अवधारणा को अंगीकार करते हुए जाति क्षेत्र भाषा के आधार पर बगैर किसी भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर कार्य कर रही है। सीएम योगी ने इस शुभ घड़ी को 500 वर्षों की लंबी संघर्ष साधना का परिणाम बताते हुए सप्तपुरियों में एक अवधपुरी की धरती पर प्रधानमंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।साथ ही कहा कि मंदिर आंदोलन से जुड़े जिन लोगों की शिरकत इस कार्यक्रम में नहीं हो पाई, उनको सहभागी बनाने के लिए भविष्य में कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।इसके साथ ही अवधपुरी को उसकी गरिमा और गौरव दिलाने के लिए काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास जताया कि भगवान राम का यह भव्य और दिव्य मंदिर, प्रभु श्री राम की यश और कीर्ति के अनुरूप भारत की यश और कीर्ति को देश और दुनिया में आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad दूरदर्शिता से हमको यह अवसर प्राप्त हुआ पीएम की सूझबूझ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Check Also
सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन : डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी
-अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध …