मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 21 लोगो ने रक्तदान किया तथा सैकड़ों लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को हम सेवा सप्ताह के रुप मे मना रहे है। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के भीतर सेवा भाव तथा अपने देश समाज के लिए कुछ करने की भावना होती है। राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना के साथ हम गरीबों के उत्थान हेतु संकल्पित है।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जनता में उत्साह व खुशी का माहौल है। आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज पूरे विश्व का समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हम समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाहन करने का संकल्प लेते है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। हमारा यह प्रयास किसी की जिन्दगी बचा सकता है। हम कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान हेतु संकल्पित है। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पात्रों को प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रामचन्दर यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, अशोक द्विवेदी, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, परमानंद मिश्रा, बुद्धिपाल प्रजापति, अखण्ड प्रताप सिह डिम्पल, रीना द्विवेदी, विजेता जायसवाल, शकुंतला गौतम, शकुंतला मौर्या, विजेन्द्र सिंह, बुद्धिपाल प्रजापति, नंदन तिवारी, रिंकू सिंह, इन्द्रभान सिंह, प्रमोद मौर्या, डा अंशुमान मित्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, आकाश मणि त्रिपाठी, शिवम सिंह, राजेश सिंह, मुकेश मौर्या सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।