-ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से बताई अपनी पीड़ा
सोहावल। नव सृजित नगर पंचायत क्षेत्र के खिरौनी मजरे भुलई के पुरवा में कई घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से अपनी पीड़ा बताई है । कहा कि समय पर माइनर ना कटवाने की वजह से दर्जनों घरों में पानी भर गया जिसके चलते लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी स्थिति में छोट-छोटे नौनिहालों को भी पठन-पाठन करने के लिए पानी में घुसकर विद्यालय जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव फरीद अहमद का आरोप है कि हर वर्ष बरसात होने के पहले जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित शिकायत से अवगत करवाया जाता है। यदि समय पर ही समस्या का निस्तारण करा दिया जाय तो यह स्थिति उत्पन्न न होने पायेस लापरवाही से ग्रामीणों को समस्या झेलनी पड़ रही है। नगर पंचायत सभासद भावी प्रत्याशी दानिश खान डी के का कहना है कि शिकायत करने पर नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो अपने कार्य क्षेत्र से अलग बताते हुए नहर विभाग को जिम्मेदार बतायास विभागीय टाल मटोल के चलते अभी तक बरसात का पानी जमा होने के कारण दूषित हो गया है।
ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को संक्रमित रोग की बीमारी का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में शिकायत ज़िलाधिकारी से मौखिक रूप से की गयी तो सोहावल उप-जिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को मौका देखकर निजात दिलाने का दिया निर्देश है ।