रूदौली। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।रूदौली पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के टांडा खुलासा गांव निवासी जगन्नाथ लोधी पुत्र भोखू लोधी धारा 323, 504, 506, 427 आईपीसी व धारा 3 (1)(10) एससी एसटी के मामले वारंटी था ।जो कई बार से तारीख पेशी पर न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था।उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।अभियुक्त टांडा खुलासा गांव का पूर्व प्रधान भी है।
वारंटी पूर्व प्रधान गिरफ्तार
13