विकास कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने विकास के कार्यक्रमों, राजस्व के कार्यक्रमों, गन्ना विकास एवं बेसिक शिक्षा, स्वच्छता मिशन आदि से जुड़े कार्यो की समीक्षा की। जिसमें कहा कि शासन के सन्दर्भो एवं मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के बिन्दुओं को समयबद्धता के साथ पूरा किया जाये तथा विभागीय अधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण करें। गन्ना मीलों में पैराई कार्य शुरू होने वाला है किसानो के गन्ना भुगतान, धान क्रय केन्द्रो आदि के संचालन में प्राथमिकता दिया जाये तथा ऐसी व्यवस्था किया जाये कि आम जनमानस एवं पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों की भी समीक्षा की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें हों सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। कतिपय अधिकारी इन कार्यो में रूचि नहीं लेते जो यह गम्भीर स्थिति है। जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहित गांव के काश्तकारों का बेनामा कराते हुए मुआवजा वितरण करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ कल्याण कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर समन्वय करने हेतु निर्देश दिया। इस बैठक में राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गयी। बेसिक शिक्षा के समीक्षा में कहा गया कि स्कूल के बच्चों को समय से गरम कपड़े एवं स्वेटर आदि के वितरण की कार्यवाही समय से किया जाए। इस बैठक में विकास विभाग, राजस्व विभाग एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
बकायेदारों से मूलधन की वसूली की कार्यवाही समय से करने का निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिया कि खादी ग्रामोद्योग से सम्बन्धित योजना का पात्र व्यक्तियों को लाभ देने तथा बकायेदारों से मूलधन की वसूली की कार्यवाही समय से करने का निर्देश दिया है। इसके क्रम में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बकायेदारों का कन्सोर्षियम बैंक क्रेडिट योजना के तहत एक मुष्त समाधान योजना में ब्याज माफ करने का निर्णय लिया गया है। योजना के तहत बकायेदार इकाईयों से केवल मूलधन ही वसूला जायेगा। योजना की समाप्ति होने पर पूर्व की भाँति ब्याज की ऋण वसूल होगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, आर0एस0 श्रीवास्तव ने बताया कि 27 इकाईयों से योजना के तहत उनका ब्याज माफ कर केवल 37.00 लाख मूलधन ही वसूला जायेगा। उन्होने बताया कि जो इकाईयाँ अधिक ब्याज होने के कारण ऋण का पैसा जमा नही कर पा रही है, उन्होने उद्यमियों से शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होने ने बताया कि यह योजना 15 अक्टूबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक लागू रहेगी। जो उद्यमी योजना के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में ऋण जमा नही करेगा, उनसे पूर्व की भाँति मय ब्याज ऋण वसूला जायेगा।
रोजगार मेले में 218 को मिली नौकरी
अयोध्या। जिला/मण्डलीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक के निर्देशन में सेवायोजन विभाग द्वारा जनपद के बेरोजगार युवाओं को उनके निवास के समीप ही सेवायोजन की सुविधा दिलाने के दृष्टिकोण से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या द्वारा विकास खण्ड मुख्यालय पूराबाजार में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले युवाओं की कैरियर कौंसिलिंग भी की गयी। कैरियर कौंसिलिंग सत्र में उपस्थित युवाओं को खण्ड विकास अधिकारी श्री कृष्ण देव गोस्वामी द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर जी4एस सिक्योर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पुष्पेन्द्र पाण्डेय द्वारा सिक्योरिटी के क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कैरियर कौंसिलिंग सत्र को राकेश कुमार मौर्या, पुस्ताकलयाध्यक्ष, सेवायोजन कार्यालय अयोध्या द्वारा भी सम्बोधित किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन वेबपोर्टल ेपर पंजीयन की व्यवस्थ्ज्ञा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस रोजगार मेले में कुल 435 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमे से 218 को अंतिम रूप से चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। चयनित युवाओं को गाजियाबाद, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में सेवायोजन का अवसर प्राप्त होगा। रोजगार मेले का आयोजन खण्ड विकास पूरा में जनप्रतिनिधि, प्रधान के साथ बैठक की गयी तथा रोजगार सृजन हेतु बिन्दुओं को जोर दिया गया।