अयोध्या। रामनगरी अयोध्या स्थित रामाश्रम आश्रम में भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास, पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार मौजूद रहे। मंदिर के महंत प्रभुदास शास्त्री ने संतो का स्वागत किया। मंदिर में विशेष पूजन का भी आयोजन किया गया। पूरे आयोजन में अयोध्या के संतो व भक्तों ने भाग लिया।
मंदिर के उत्तराधिकारी जयरामदास शास्त्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का ध्यान करने से आध्यात्मिक, व मानसिक आनन्द की प्राप्ति होती है। रामायण का अध्ययन हमें जीवन में मर्यादा समाहित करने की ओर अग्रसर करता है। रामराज्य एक सर्वश्रेष्ठ राज्य की परिकल्पना मानी जाती है। रामलीलाओं के माध्यम से विश्व के कई देश राम के जीवन चरित्र से शिक्षा ग्रहण करते है। भव्य राममंदिर निर्माण होने के बाद अयोध्या से निकली आध्यात्मिक ज्योति से पूरा विश्व प्रकाशमान होगा। आज पूरा विश्व अयोध्या की ओर निहार रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार योजनाओं की श्रंखला के माध्यम से अयोध्या में विकास की पटकथा लिख रहे है।
समाजसेविका कमलारानी कपूर की पुण्यतिथि पर मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर रामबल्लभाकुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, सियाराम किला के महंत करुणानिधान शरण, सियामंदिर के महंत गिरीश दास, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह, उपसूचना निदेशक मुरलीधर सिंह, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्रा मौजूद रहे।
रामाश्रम आश्रम में भण्डारे का हुआ आयोजन
25
previous post