-पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा किया बरामद
मिल्कीपुर। क्षेत्र के कटैया मजरे धरौली गांव में वृद्ध मां की हत्या में वांछित कलयुगी बेटे को खंडासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल डंडा भी बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि 14 सितंबर की रात कटैया गांव निवासी नशेड़ी युवक अमित मिश्रा ने किसी बात को लेकर अपनी वृद्ध मां के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी थी। परिजनों की सूचना पर खंडासा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।
घटना की सूचना के बाद दिल्ली से घर पहुंचे पिता दूधनाथ मिश्रा ने बेटे के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। खंडासा पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, शुक्रवार सुबह आरोपी युवक अमित मिश्रा को मिश्रौली कटैया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल डंडा भी बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।