-रूदौली पुलिस ने रौनाही थाने के ढेमवाघाट पुल से पकड़ा
अयोध्या। कोतवाली रूदौली पुलिस ने फरार चल रहे 15000 रुपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के आदेश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर लगाम लगाने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत ही एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर के निर्देशन व सीओ रूदौली सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के पर्यवेक्षण में रूदौली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशीकान्त यादव की टीम ने 15000 रुपये के पुरस्कार घोषित फरार चल रहे अभियुक्त विक्की कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर गोण्डा को रौनाही थाना क्षेत्र में ढेमुआपुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने में केस दर्ज कर सक्षम न्यायालय में पेशी को भेजा गया।
हाइवे पर खड़े वाहनों को बनाते हैं निशाना
-पकड़े गए इनमिया बदमाश विक्की कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर गोण्डा पर आरोप है कि तेल चोरी करने वाले गैंग को चलाता है। आरोप है यह लोग फोरलेन पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं।ड्राईवर के सो जाने पर टंकी का ताला तोङकर बङी मात्रा में तेल चोरी करते हैं। आए दिन तेल चोरी होने की शिकायतें मिलने पर पुलिस की पड़ताल में विक्की कश्यप के बारे में जानकारी हुई।
इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष उपाध्याय (चौकी प्रभारी भेलसर ) थाना कोतवाली रुदौली, कांस्टेबल ताहिर खान, अशोक यादव व प्रदुम्मन कुमार शामिल रहे।