अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दिलासीगंज मोड से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामियां बदमाश अनुराग यादव पुत्र रामजन्म यादव निवासी ग्राम तेजापुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। महाराजगंज थाना पुलिस ने मु.अ.सं. 104/20 आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में महाराजगंज थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द हौंसिला यादव, आरक्षीगण सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, मनोज यादव, जयहिंद सिंह, ग्रीश कुमार, शामिल थे।
पेटीएम से निकल गया 24000, पुलिस से शिकायत
अयोध्या। बीओबी फैजाबाद शाखा में संचालित खाता संख्या 00670100008175 से पेटीएम के द्वारा अज्ञात ने 24 हजार रूपया निकाल लिया। खाता धारक श्याम लाल पुत्र भगवानदास निवासी रामनगर कालोनी को रूपया निकल जाने की जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल फोन पर मैसेज आया। खाता धारक श्याम लाल ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर इस धोखाधड़ी की रिर्पोट लिखने और कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।