गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह करंट से हुई अधेड़ की मौत के मामले में वांछित आरोपी को इलाके के पौसरा पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से वारदात में शामिल एक बंडल बिजली का तार लम्बाई करीब सौ मीटर बरामद किया है। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक आरोपी की पहचान नजर मोहम्मद पुत्र बादुल्लाह निवासी दुर्गापुर थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर के रूप में हुई।
पुलिस नेआरोपी का चालान कर न्यायालय रवाना कर दिया। मालूम हो कि बीते10/11 मई की रात्रि में आम के बाग़ में रखवाली कर रहे एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गयी थी। मामले में पीड़ित के पुत्र रामभवन पुत्र मेवालाल निवासी रूहियांवा अल्पी का पूरा का आरोप है कि वह अनुसूचित जाति का गरीब व असहाय ब्यक्ति है। उसके 85वर्षीय पिता मेवालाल पड़ोसी जनपद के टांडा निवासी सियाराम पुत्र लख्खू के आम के बाग़ की रखवाली बीते दो महीने से कर रहे थे। यह बाग़ ईशापुर निवासी प्रदीप पांडे की है। रोज की भांति उसके पिता रखवाली पर गये थे।बाग़ के पश्चिम तरफ ईशापुर निवासी शारदा पांडे व अमित पांडे की जमीन है।
जिसके चारो तरफ कंटीले तारो की बैरिकेटिंग की गयी है। अमित पांडे की जमीन में नजर मोहम्मद ने सब्जी बो रखी है। आवारा जानवरों से उपज को बचाने के लिए कंटीले तारो में अवैध रूप से करंट दौड़ाया था। रात11बजे उसके पिता आवारा जानवरों की आहट से बाग़ के पश्चिम तरफ गये और करंट की चपेट में आ गये।जिससे उनकी मौत हो गयी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अमित पांडे व नजर मोहम्मद के खिलाफ मु0अ0स0125/22धारा3943 (2)(वीए) ,अनुसूचित जाति(नृशंसता निवारण)अधिनियम के तहत केस दर्जकर विवेचना सीओ सदर को सौपी थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी एसआई मुनिमनरंजन दूबे,संजीव कुमार,मुख्य आरक्षी राजेश यादव व प्रदीप यादव की भूमिका रही।