अयोध्या। आबादी की जमीन पर दूसरे गांव की महिला को आगे करके सहन की जमीन पर कब्जा करने के प्रकरण को संज्ञान लेकर उप जिलाधिकारी सदर ने मौके पर जाकर निरीक्षण के बाद काम को रुकवा दिया । प्रकरण तहसील सदर के थाना कोतवाली अयोध्या के ग्राम सहनवा का है । ग्राम निवासी अनिल के सहन की पुश्तैनी जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे थे। मना करने एवं मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर दूसरे गांव सरेठी की महिला को आगे कर निर्माण कराने लगे तो अनिल ने दीवानी मुकदमा भी किया फिर भी निर्माण नहीं रुका तो अनिल की पत्नी विगत 29 नवंबर से उप जिलाधिकारी सदर के दरवाजे को खटखटा रही थी और तब से अनवरत एसडीएम सदर के यहां ही दौड़ती रही । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर ने क्षेत्रीय लेखपाल के साथ जाकर विवादित स्थल का स्वयं निरीक्षण किया और तत्काल दूसरे पक्ष को हिदायत दिया कि अब किसी भी प्रकार का निर्माण ना किया जाए ।पीड़ित परिवार को काफी भागदौड़ के बाद अब न्याय की उम्मीद दिखाई पड़ी
45