अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म किया अनशन
अयोध्या। अपने घर से बेदखल की गयी 80 वर्षीया वृद्धा और उसकी छोटी बहू ने न्याय की गुहार लगाते हुए गांधी पार्क में अनशन शुरू कर दिया। अनशन की सूचना मिलने पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रट सत्य प्रकाश, सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया व नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया कि उन्हें घर से बेदखल नहीं होने देंगे।
कोतवाली नगर क्षेत्र के अंगूरीबाग कालोनी में रहने वाली 80 वर्षीया फूलपत्ती देवी पत्नी कालिका प्रसाद को उसकी बड़ी बहू सत्यम उपाध्याय व समाजसेविका भारती सिंह ने जबरन घर में घुसकर उसे और उसकी छोटी बहू को खींचकर जबरदस्ती बाहर निकाल दिया और कहा इस मकान में मै किराये पर रहती हूं घर से निकाल देने के बाद पड़ोसियों ने वृद्धा व उसकी छोटी बहू को शरण दिया। 30 जनवरी को शाम लगभग 4 बजे महिला एसओ पुलिस बल के साथ आयीं और पूरे मोहल्लेवालों को धमकी दिया यदि इस बुढ़िया को कोई शरण देगा तो उसे फर्जी मुकदमें में फंसा दूंगी। पीड़िता का कहना है कि महिला एसओ ने उससे और उसकी छोटी बहू को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गयीं उसे धमकाया गया कि यदि उस मकान की तरफ दोबारा गयी तो फर्जी मुकदमा में फंसा दूंगी पीड़िता का कहना है कि न्याय के लिए वह और उसकी बहू दर-दर भटक रही हैं परन्तु न्याय नहीं मिल रहा है। अनशन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने दोनों को आश्वासन दिया कि उसे वह न्याय दिलायेंगे अधिकारियों के समझाने पर वृद्धा व बहू आटो रिक्शा पर बैठकर अंगूरीबाग कालोनी चली गयीं।