-भाकपा नेताओं ने चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण, सरकार और प्रशासन पर लगाया लारवाही का आरोप
अयोध्या। कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया।इन नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार की लापरवाही का नतीजा परिक्रमार्थी को भुगतना पड़ेगा। परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से असुरक्षित है। बड़ी बड़ी पत्थर की गिट्टी को बालू से ढका गया है।यह पदयात्रियों के लिए कष्टकारी और असुरक्षित है। सम्पूर्ण मार्ग पूरी तरह से परिक्रमा करने के योग्य नहीं है।
वामदलों के नेताओं ने जनौरा से लेकर सम्पूर्ण चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सरकार के चहेते ठेकेदारों ने परिक्रमार्थी की जान जोखिम से भर दिया है। पूरे पथ पर बैरीकेटिंग भी ठीक से नहीं की गई है। मार्ग के बीच में खड़े बिजली के खंभे भी खतरनाक दावत दे रहे हैं। प्रशासन लंबी बजट की व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं की हिफाजत लायक मार्ग बनाने में कामयाब नहीं हुआ।
यह निहायत लापरवाही को प्रदर्शित करता है। भाकपा जिला सचिव अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जगह जगह पर चिकित्सा की सघन व्यवस्था की जानी ज़रुरी है। वर्ना स्थित भयावह बन सकतीं हैं