अयोध्या। समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार के समय सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, शरद यादव व लालू प्रसाद यादव के प्रयास से मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया। पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने बी पी मंडल की जयंती के अवसर पर कहा कि बी पी मंडल पिछड़ों में सत्ता, स्वाभिमान, सम्मान, शिक्षा, अधिकार और समानता को जागृत करने के लिए रात दिन संघर्ष किया। सपा नेता ओमप्रकाश ओमी ने कहा कि वीपी मंडल पिछड़ों के मसीहा थे और 1979 में अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे। मोरारजी देसाई की सरकार ने उन्हें बैकवर्ड क्लास कमीशन का अध्यक्ष नियुक्त किया था। वह संघर्षशील व्यक्ति थे।
वीपी मंडल पिछड़ों के मसीहा: आनन्द सेन यादव
23