प्राथमिक विद्यालय मड़ना के निरीक्षण में डीएम को मिली लापरवाही
अयोध्या। जनपद में शुक्रवार को “मतदान संकल्प दिवस”कार्यक्रम का आयोजन 11 विकास खण्ड की 794 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करना था। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विकास खण्डों में नोडल अधिकारियों को नामित किया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय नितीश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा विकास खण्ड पूराबाजार की ग्राम पंचायत मड़ना में उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी 27 फरवरी, 2022 को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अनुरोध किया गया।
साथ ही बी0एल0ओ0 को घर-घर जाकर मतदान पर्ची वितरित करने, मतदान पर्ची प्राप्त न होने की दशा में वोटर आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, बैंक पासबुक अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर वोट डालने हेतु जागरूक करने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी महिला मतदाताओं को घर से बाहर निकल कर मत का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत मड़ना को शत-प्रतिशत मतदान वाला बूथ बनाने हेतु जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा रैली के साथ ग्राम पंचायत में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया *आज के कार्यक्रम मे पुरे जनपद से लगभग 1,22,341 मतदाताओं ने मतदान करने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में डी0पी0आर0ओ0 शीतला प्रसाद सिंह, बी0डी0ओ0 कृष्णकान्त शुक्ला,डी0सी0 दीपक कुमार व राकेश सिंह, ए0डी0ओ0पी0 धनजीत, सचिव, ग्राम पंचायत नीरज सिंह एवं अन्य बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ना का निरीक्षण किया तथा वहां पर स्थापित चारों बूथों पर समस्त कार्यों को समय से पूर्ण रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 में उपस्थित बच्चों से किताबों को पढ़ाकर शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को भी परखा तथा उनके शैक्षिक स्तर के अनुसार विभक्त कर बच्चों के शैक्षिक स्तर में और सुधार लाने के निर्देश दिए। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाने पर विद्यालय के भवन व विद्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया। इसी के साथ ही उन्होंने कॉम्पोजिट ग्रांट का सही एवं बेहतर ढंग से सदुपयोग करने के भी प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत कुल 170 बच्चों के सापेक्ष 25 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। बच्चों की उपस्थिति बेहद ही कम तथा विद्यालय में शिक्षा का निम्न स्तर का होने पर उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने व वेतन रोकने के साथ ही विद्यालय में तैनात अन्य चारों अध्यापकों के भी वेतन को रोकने तथा जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने हेतु प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। अवसर पर जिलाधिकारी ने अध्यापक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिस पर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि दिसंबर 2021 से सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय पिलखवां से संबद्ध है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मिड डे मील रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा बच्चों के ड्रेस आदि हेतु डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव के उपस्थित रही।