स्काउट गाइड व कब बुलबुल ने जनमानस को किया जागरूक
अयोध्या। मतदान करना सबसे बड़ा पवित्र कार्य है। राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को इसे अनिवार्य जिम्मेदारी समझ कर अवश्य मतदान करना चाहिए । उक्त विचार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में प्रधानाचार्या सरिता त्रिपाठी ने व्यक्त किए । यश विद्या मंदिर द्वारा यश निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को पोस्टर, बैनर, लघु नाटिका, गीत के माध्यम से जागरूक किया गया व मतदाताओं को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने हेतु व दूसरों को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के स्किल ऑपरेशन हेड (प्राचार्य) रमेश विश्वनाथ कोटी व यश विद्या मंदिर दर्शन नगर के उप प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र वैश्य ने लोगों को आने वाले 27 फरवरी को इस लोकतंत्र में अपनी अपूर्ण मतदान की हिस्सेदारी प्रदान करने हेतु मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राजेश कुमार ऋषि कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, राम मूरत मौर्य, राघवेंद्र, अमर सागर, गाइड कैप्टन सुप्रिया सिंह आदि समस्त विद्यालय स्टाफ व स्काउट गाइड कब बुलबुल उपस्थित रहे। अंत में स्काउट मास्टर आदित्य श्रीवास्तव ने लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वीप कोऑर्डिनेटर अनूप मल्होत्रा ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।