मतदाताओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विभिन्न कर्मचारियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली रैली

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विकास खण्ड पूरा के ग्राम पंचायत मड़ना में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। विभिन्न कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी गांव में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन किया तथा समस्त ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, डी0पी0आर0ओ0 सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह महिला व ग्राम के मतदाता व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मड़ना के पंचायत भवन में एकत्रित ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में समस्त मतदाताओं का प्रतिभाग सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। देश की स्वतंत्रता के उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों द्वारा लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए मतदान के रूप में जाति, धर्म एवं लिंग में बिना भेदभाव किए हुए जो जिम्मेदारी व कर्तव्य प्राप्त हुए हैं उनका सभी मतदाताओं को किसी भी प्रकार के लोभ व दबाव में आए बिना स्वतंत्र होकर प्रयोग करना चाहिए यह सभी मतदाताओं का प्रथम कर्तव्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस महापर्व में यदि हमने मतदान रुपी कर्तव्य का पालन नहीं किया तो बाद में हमें आलोचना का भी अधिकार नहीं है क्योंकि यदि हम इस समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते तो किसी की आलोचना भी नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़े  छात्रवृत्ति के लिए 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य

उन्होंने कहा कि हमारे पास जो विकल्प उपस्थित है उनमें से कोई यदि हमें पसंद नहीं है तो निर्वाचन आयोग द्वारा नोटा का विकल्प प्रदान किया गया है अतः सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में महिलाएं आज उच्चतम स्थान प्रतिशत प्राप्त कर रही हैं उसी प्रकार मतदान में महिला मतदाता आगे आकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और सर्वाधिक महिला मतदाता प्रतिशत के साथ जनपद में गांव का प्रथम स्थान हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार जनपद में सर्वाधिक महिला मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र, जनपद में सर्वाधिक कुल मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र तथा जनपद में विगत चुनाव के कुल मतदान प्रतिशत के सापेक्ष सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि करने वाले मतदान केंद्र पुरस्कृत सम्मानित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दृष्टिगत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के साथ ही मतदान से 5 दिन पूर्व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, बूथ लेवल अधिकारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है की मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।

ऐसे मतदाता जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वे मतदाता पर्ची के साथ आयोग द्वारा जारी द्वारा अन्य फोटो पहचान पत्रोंध् दस्तावेजों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी में उपस्थित सभी ग्रामीणों से अपील की कि जो लोग यहां आए हैं वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही अपने परिवार व आसपास के अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें और शत-प्रतिशत लोग मतदान प्रक्रिया में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से आपके साथ है किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचित करें जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ना के मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्र के सभी बूथों की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya