गोसाईगंज । मतदाता एक्सप्रेस के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नगर पंचायत में जागरूकता अभियान उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड अयोध्या तहसील संगठन सदर के पदाधिकारी संजय कुमार पांडे एवं तहसील प्रभारी रामबाबू गुप्ता सहायक रामविलास गुप्ता के नेतृत्व में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज गोसाईगंज बाबू गया प्रसाद कन्वेंट स्कूल गोसाईगंज गुरुकुल साइंस अकैडमी मया के अमन पाल अंशु हेमंत सोहेल आदित्य सोनी गौरव आयुष यथार्थ ओम रोनाल्डो प्रियांशु समीर आदि स्काउट्स ने मतदाता जागरूकता को लेकर रविवार सुबह 800 बजे मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस गोसाईगंज भीटी चैराहे पर पहुंची। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र कसौधन सभासद सुदीप मोदनवाल ने चैराहे पर बस कंडक्टर बस चालक को माला पहनाकर तथा पुष्प भेंट देकर कर मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। मतदाता एक्सप्रेस बस रवाना होकर नगर पंचायत गोसाईगंज के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया। मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी स्काउट गाइड शिक्षक रामबाबू गुप्ता ने बताया कि मतदाता जागरूकता बस मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि 12 मई को मतदान करने की लोगो से अपील की। स्काउट गाइड के बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान स्लोगन में पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए चल रहे थे। मतदाता एक्सप्रेस बस भीटी रोड तेलियागढ चैराहा, रामबली नेशनल इंटर कालेज रोड होते हुए अम्बेडकरनगर जिले के लिए रवाना हो गयी।
मतदाता एक्सप्रेस बस पहुंची गोसाईगंज
5