बीकापु। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं सी डी ओ अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह के निर्देशन में तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमाकान्त मौर्य के प्रेरणा से तथा उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संयोजन में बीकापुर ब्लॉक के शिक्षकों ने अधिक से अधिक मतदान के लिए शपथ लिया।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जागरूकता रैली का आह्वान करने पर शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने मुख्य मार्ग बीकापुर बाजार में नारा लगाते हुए रैली निकाला ।लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकारष् पहले करो अपना मतदान, फिर करो तुम जलपानष्आदि नारों से शिक्षको ने अभिभावकों ,राहगीरों ,व्यापारियो तथा कर्मचारियों एवं मजदूरों को जागरूक किया। जागरूकता का आलम यह रहा कि रैली में आस पास के व्यापारी भी सम्मलित हो गए ।सभी शिक्षकों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वे अपने विद्यालय की ग्राम सभाओं में सभी ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगें।जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा मतदाता शपथ एवं शिक्षक रैली की इस पहल को बी एस ए एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर द्वारा सराहा गया ।रैली में संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, महामंत्री चन्द्र जीत यादव ,मण्डल महामंत्री अमर जीत वर्मा ,बीकापुर संयोजक हरिकिशन, पूर्व जिला मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ संजय उपाध्याय, लेखाकार आशुतोष कुमार शर्मा ,शिक्षकों में अजीत तिवारी, विवेक उपाध्याय, धर्मपाल, सुधा वर्मा,सावित्री मौर्या ,किरन चैरसिया ,सरोज वर्मा ,राजलक्ष्मी सिंह ,प्रीती पाण्डेय, पति राम,अन्जू शुक्ला, आलोक पाण्डेय ,कर्मवती वर्मा,रामप्रवेश पाठक संतोष वर्मा,सरोज शुक्ला,राज नंदनी , मंजूलता ,सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
शपथ लेकर निकाली मतदाता जागरूकता रैली
10