रामबली इण्टर कालेज गोसाईगंज से रैली को अशोक द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
गोसाईगंज। अम्बेडकरनगर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांगजनों ने रैली निकाली। समाजोत्थान शिक्षा समिति व आवाम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रामबली इण्टर कालेज गोसाईगंज से रैली को अशोक द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के पूर्व सभा का आयोजन किया गया जिसमें अशोक द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर दिव्यांगजनों को अधिकाधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर मतदान करना चाहिए। संस्था के प्रबंधक बिस्मिल्लाह खान ने अपील किया कि पहले मतदान फिर जलपान, उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए दिव्यांगजनों को सुबह-सबेरे ही देश हित में शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए। सभा में मौजूद दिव्यांगजनों ने ठाना है वोट डालने जाना है का नारा लगाया। जागरूकता सभा को तुलसीराम, अवधेश कुमार यादव, मुनीम चौरसिया, हैदरअली, माणिक लाल, लल्लू, लवकुश आदि ने सम्बोधित किया।